खुद को हर समय मोटिवेट कैसे रखें ? How to keep yourself motivate all the time?

How to keep yourself motivate all the time? 1. खुद को हमेशा मोटिवेट कैसे रखे ? अक्सर हम लोग एक काम को शुरू तो करते है लेकिन कुछ दिन तक उस काम को सही तरीके से करने के बाद हम उस काम से अपना ध्यान कम कर देते है . यह सिर्फ किसी एक के साथ नहीं होता बल्कि सब के साथ होता है . हम लोग जब उस काम की शुरुआत करते है तब हम बहुत ज्यादा मोटीवेट होते है और पूरी लगन से उस काम को पूरा करते है और फिर धीरे धीरे यह मोटिवेशन खत्म हो जाता है और हम अपने काम से भटक जाते है . मोटिवेशन का हमेशा बने रहना एक नामुमकिन जैसी चीज है . हमारी लाइफ के हर एक्सेप्ट पर बहुत सारे उतार चढ़ाव आते रहते है जिसका असर हमारे मोटीवेट रहने पर भी होता है . मोटिवेशन आता जाता रहता है लेकिन अगर आप मोटिवेशन को खो देते हो और उसे वापस लाने का प्रयास नहीं करोगे तो आप उस काम के प्रति जो लगन है उसे खो सकते हो तो जब भी आप अपना किसी काम को करने का मोटिवेशन खो ...